जोरदार बारिश से गरीब का मकान गिरा ,उप जिलाधिकारी ने तुरंत पहुंच कर की सहायता
शाहबाद (रामपुर ) उप जिलाधिकारी सुनील कुमार कई दिनों से हो रही लगातार बारिश में क्षेत्र का भ्रमण किया ,भ्रमण में बीते दिन मंगलवार को दोपहर ग्राम दिविया नगला में शाने आलम का मकान बारिश के कारण गिर गया सूचना पाते ही उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और उसका व उसके परिवार का हालचाल जाना कोई किसी को चोट नहीं आई l
शानेआलम गरीब परिवार से है जिसके लिए उप जिलाधिकारी ने सरकारी भवन में शिफ्ट कराया और कोटा डीलर से राशन की व्यवस्था कराई ,राशन में गेहूं और चावल दोनों अपनी मौजूदगी में दिलाए l
उपजिलाधिकारी ने गरीब को सरकारी सहायता के लिए भी कहा l