रामपुर (जदीद न्यूज़)lजौहर यूनिवर्सिटी स्थिति कोविड एल वन सेंटर से बंदी भागा,सलीम नाम का बंदी फरार हो गया।जेल में कोरोना पॉज़िटिव मिलने के बाद जौहर यूनिवर्सिटी स्थिति कोविड एल वन सेंटर में भर्ती कराया गया था सलीम नाम का बंदी।बंदी भागने से हड़कंप मच गया और पुलिस तलाश में जुटी है।
मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड एल वन सेंटर से बन्दी के भागने की सूचना से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया है।और सलीम नाम के बन्दी को पुलिस तलाशने में जुट गई है और हक़ीक़त बताने से भी परहेज़ कर रही है।

हालाँकि इसमें लापरवाही बराबर नज़र आ रही है पिछले महीने एक मरीज़ भी तीसरी मंज़िल से कूदकर ज़ख्मी हो गया था जिसकी अस्पताल में मौत हो गयी थी। इसके अलावा दो दिन पूर्व जिलाधिकारी के छापे में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स और स्टाफ गैर हाजिर मिला था।जिसको लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी। जबकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है 30 लोगो की ड्यूटी लगी है हर वक़्त और भारी पुलिस बल की तैनाती भी रहती है।लेकिन इस तरह की घटनाओं से हक़ीक़त कुछ और सामने आती है और सारे दावों की पोल खुलती नज़र आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here