रामपुर (जदीद न्यूज़) l मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में विधि संकाय के द्वारा आई0क्यू0ए0सी0 के अंतर्गत दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन संगोष्ठी जिसका विषय “विधि शोध” पर आयोजित की जा रही है।
प्रथम दिन का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर सुल्तान मोहम्मद खान के संबोधन से हुआ इसके बाद अकबर मसूद तथा डॉ राजेश यादव अध्यक्ष आई0क्यू0ए0सी0 ने अपने विचार प्रस्तुत किए।विधि संकाय की कोऑर्डिनेटर डॉ शाइस्ता नसरीन ने अपने प्रारंभिक भाषण में उपरोक्त विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।
आमंत्रित प्रवक्ता प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद रऊफ जो विधि संकाय,मालदीव नेशनल विश्वविद्यालय में शिक्षक हैं।उन्होंने विधि में शोध की उपयोगिता तथा महत्वता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को विधि के क्षेत्र में शोध कार्य करने के लिए प्रेरित किया।मध्यान्ह उपरांत डॉक्टर नगमा अज़हर प्रोफेसर वाणिज्य विभाग,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय,अलीगढ़ ने विधि में शोध को अधिवक्ता के लिए भी समान रूप से उपयोगी तथा महत्वपूर्ण बताया।
इस संगोष्ठी को सफल बनाने में डॉक्टर शाइस्ता नसरीन,मोहम्मद जीशान खान,सैयद मोहम्मद साइम,हैदर यार खान,रेहान खान,मोहम्मद इमरान हाशमी तथा मोहम्मद अफसार का महत्वपूर्ण तथा सराहनीय योगदान रहा।