जौहर विश्वविद्यालय में FDP कार्यक्रम का दूसरे दिन सफलतापूर्वक हुआ आयोजन।
रामपुर (जदीद न्यूज) l
मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के दूसरे दिन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।कार्यक्रम के पहले भाग के मुख्य वक्ता सीए डॉ गौरव गुप्ता डायरेक्टर स्टूडेंट प्राइड मुरादाबाद से रहे।उन्होंने “लक्ष्य निर्धारण” नामक शीर्षक पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि लक्ष्य और सपनों के बीच अंतर क्या है और लक्ष्य निर्धारित करना क्यों महत्वपूर्ण है उन्होंने स्मार्ट तकनीक के बारे में भी बात की जो हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगी।
कार्यक्रम के दूसरे भाग की मुख्य वक्ता डॉक्टर गुंजन अग्रवाल स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ से रहीं उन्होंने “सकारात्मक रवैया” नामक शीर्षक पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि हमें सकारात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता क्यों है,इसका महत्व क्या है और कैसे प्राप्त करें।
फैकल्टी डवलपमेंट कार्यक्रम के इस अवसर पर न सिर्फ मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित रहे बल्कि पूरे देश के अनेक राज्यों के तथा यूनिवर्सिटीज़ से अतिथि गण तथा शिक्षक गण भी उपस्थित रहे। सभी ने संवाद रावण में प्रश्न उत्तर सेशन में बढ़ चढ़कर भाग लिया। तथा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए बधाई दी।इस मौक़े पर कुलपति प्रोफेसर सुल्तान मोहम्मद खान ने भी एफडीपी के सफल कार्यक्रम को लेकर बधाई दी।सेशन कोऑर्डिनेटर अना अंजुम ने सभी का स्वागत किया।तथा अंत में सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में कन्वीनर राबिया खान,संगठन सचिव माहिरा अख़लाक़,आयोजक समिति के सदस्य कुशाग्र श्रीवास्तव,डॉ अब्दुल वहाब सिद्दीकी,डॉ राहीन शमा,मोहम्मद कलीम,शिवम अग्रवाल तथा सद्दाम हुसैन,आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश यादव एवं कार्यक्रम के एडवाइजरी पैनल के सभी सदस्य जिसमें अकबर मसूद,डॉ गुलरेज़ निजामी,डॉ प्रोफेसर रूबी खान सिद्दीकी,प्रोफेसर हसन अहमद निजामी,इंतेखाब नदीम खान तथा डॉ पुलकित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।