एयर इंडिया का सर्वर ठप रहने के बाद अब ठीक हो गया है. कंपनी के सीएमडी ने इसकी जानकारी दी. एयर इंडिया का सर्वर SITA सुबह 3:30 बजे से डाउन चल रहा था. जिसकी वजह से एयर इंडिया की फ्लाइट्स पर असर पड़ा. भारत के अलावा विदेशों में भी कई फ्लाइट्स पर इसका असर दिखा. इससे पैसेंजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कोई भी पैसेंजर अपना चेक इन नहीं कर पा रहा था और उन्हें बोर्डिंग पास लेने में दिक्कतें आ रही थीं.
यह भी पढे: मारुति सुजुकी अब डीज़ल कार नहीं बनाएगी जानिए क्यों
#FlyAI: Our server system SITA, which faced a temporary glitch, this morning was restored at 0845hrs. Air India senior executives, including CMD, Directors, Station Heads rushed to airports to take control of situation & facilitate pax. Flts rescheduled to minimise inconvenience. pic.twitter.com/Np0DgRbQIV
— Air India (@airindiain) April 27, 2019
एयरलाइन का सर्वर डाउन होने के चलते कई पैसेंजर एयरपोर्ट पर ही फंसे थे. देश और विदेश के एयरपोर्ट में पैसेंजर फंसे हुए थे. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. सर्वर डाउन होने के चलते सैकड़ों लोगों को परेशानी हुई. दिल्ली के एयरपोर्ट में वेटिंग एरिया में भारी तादात में लोग जमा नजर आए. एयर इंडिया ने सर्वर डाउन होने के बाद एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इस पर काम चल रहा है और जल्द इसे ठीक कर लिया जाएगा. सर्वर पर टेक्निकल टीम काम कर रही है. एयर इंडिया ने इसके लिए लोगों से माफी भी मांगी