रामपुर:दयावती मोदी अकादमी में मंगलवार को रेडिको खेतान की ओर से टेबिल टेनिस प्रशिक्षण कैंप शुरू किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को खेल का आधुनिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
रेडिको खेतान के डायरेक्टर केपी सिंह ने फीता काटकर कैंप का उद्घाटन किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल का प्रत्येक के जीवन में बहुत महत्व है। खासकर बच्चों के समग्र विकास के लिए उनका नियमित रूप से खेल खेलना अति आवष्यक है। खेलों से बच्चों का मानसिक और शारीरिक दोनों का विकास होता है।
उन्होंने बच्चों को रोजाना खेल खेलकर अपनी प्रतिभा निखारने और उसका सदुपयोग करने को कहा। प्रधानाचार्या डा. सुमन तोमर ने बताया कि शिविर में बच्चों को फ्री में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कोई भी इच्छुक इसमें प्रतिभाग ले सकता है।
बताया कि शिविर पांच जनवरी तक चलेगा और इसका समय सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे और दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक है। उन्होंन खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ज्यादा से ज्यादा बच्चों से शिविर का लाभ उठाने को कहा। अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डीएमए और रेडिको खेतान का तमाम स्टाफ भी उपस्थित रहा।