रामपुर l (जदीद न्यूज) डीएम और एसपी ने जनपद के उलेमाओं के साथ बैठक कर ज़िले में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर की अपील।

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा ने विकास भवन सभागार में जनपद के उलेमाओं के साथ बैठक करके जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में अपील की।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित उलेमाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के सम्बन्ध में जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में प्रत्येक जनपद वासी की अहम भागीदारी होनी चाहिए।

धारा 144 जनपद में लागू है इसलिए शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करायी जायेगी। कोई भी हिंसक घटना घटित न होने पाए इसलिए जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाए रखना बेहद जरूरी है। साथ ही शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जायेगी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित जनपद के संभ्रांतजन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here