आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने गिरिराज के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने वंदे मातरम न बोलने वालों को तीन गज जमीन की बात कही थी. तेजस्वी ने लिखा, ‘नीतीश कुमार की तथाकथित गांधीगिरी की ऐसी-तैसी करता विषराज सिंह. नीतीश कुमार इसका हाथ पकड़े झोली फैला वोट मांग रहे हैं. कहां गई नीतीश कुमार की अंतरात्मा, खबरदार चाचा, आगे से बापू गांधी का नाम लिया तो..शर्म तो नहीं आ रही होगी’!
नीतीश कुमार की तथाकथित गांधीगिरी की ऐसी-तैसी करता विषराज सिंह। नीतीश कुमार इसका हाथ पकड़े झोली फैला वोट माँग रहे है। कहाँ गई नीतीश कुमार की अंतरात्मा। ख़बरदार चाचा, आगे से बापू गांधी का नाम लिया तो..शर्म तो नहीं आ रही होगी pic.twitter.com/suSbbb6n6s
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 25, 2019