रामपुर (जदीद न्यूज़)l पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में अवैध शस्त्र बनाने व बेचने वालोें के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा सीओ सिटी के नेतृत्व में थाना गंज तथा एस.ओ.जी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर सैजनी नानकार प्राईमरी स्कूल के पास खण्डर से असलाहों को बनाते हुए 4 अभियुक्तों प्रेम सिंह पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम दलेलनगर थाना टांडा,नन्हे पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी मण्डियान घोसियो वाली थाना मूंढापाण्डे,मुरादाबाद।फरीद पुत्र शब्बीर निवासी घेर कलन्दर खां थाना गंज,आसिम पुत्र हाजी अख्तर हुसैन निवासी तिमारदास सराय थाना नखासा,सम्भल को गिरफ्तार किया गया।
अवैध असलाह फैक्ट्री पर छापे में भारी मात्रा में तमंचे,बंदूख,राइफल और कारतूस बरामद हुए जिसमें 1 रायफल देसी,1 बन्दूक,16 तमंचे, 06 कारतूस,15 खोखे तथा भारी मात्रा में अधबने तमंचे तथा तमंचे बनाने की नाल एवं अन्य हिस्से पुर्जे जिनसे करीब 20 तमंचे और बनाये जा सकते थे,असलाह बनाने के हिस्से पुर्जे व उपकरण भी बरामद हुए।
जिनमें गिरफ्तार अभियुक्त नन्हे मुरादाबाद के थाना मूंढापाण्डे का टाॅप 10 अपराधी है तथा पूर्व में थाना गलशहीद पुलिस द्वारा तमंचा फैक्ट्री में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।जबकि दर्जन भर से ज़्यादा आपराधिक मुक़दमें दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त नन्हे व फरीद ने पूछताछ में बताया गया कि तमंचे बनाकर 3500 रु0 में प्रेम सिंह को बेच देते हैं।जिसमें आसिम अपनी खराद मशीन से तमंचों की नाल का बोर तैयार करता है तथा हमारे साथ तमंचे बनवाता है।जिनके विरुद्ध
मु0अ0सं0-270/20 धारा 5/25 आम्र्स एक्ट बनाम प्रेम सिंह आदि 04 नफर में कार्यवाई की गई।तथा अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस कर रही है।