रामपुर ( जदीद न्यूज) lथाना टाण्डा क्षेत्र में जयवीर व उमेश द्वारा वादिनी गीता निवासी ग्राम अब्बासनगर थाना टाण्डा के पति बलवीर का रस्सी से गला दबाकर हत्या कर,शव को जंगल ग्राम अब्बासनगर में छुपा देने के सम्बध्ं में थाना टाण्डा पर मु0अ0सं0-232/20 धारा 302,201 भादवि बनाम जयवीर आदि 02 नफर पंजीकृत हुआ था।
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी स्वार श्रीकान्त प्रजापति के नेतृत्व में आज थाना टाण्डा पुलिस द्वारा उक्त दोनों अभियुक्त जयवीर पुत्र सौ सिंह निवासी लक्ष्मीनगर थाना टाण्डा,उमेश पुत्र गेंदा लाल नि0मौ0 दुलीवाला कस्बा व थानाटाण्डा को ग्राम लालपुर कला से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि जंगल ग्राम अब्बासनगर में बलवीर एवं हम दोनों शराब का सेवन कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर हमारे बीच कहा-सुनी हो गयी थी, इसलिए हमने रस्सी से गला दबाकर बलबीर की हत्या कर दी और रस्सी को वहीं पर फैक दिया।
जिस पर एडिशनल एसपी अरुण कुमार ने बताया की ई रिक्शा चालक बलबीर की कल परिवार वालो ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने तोप खाना गेट से सीसी टीवी फुटेज में दो लोगो को ई रिक्शा में जाते देखा गया जिनको गिरफ्तार करने पर पूछताछ में शराब पीने के दौरान गला दबाकर हत्या क़ुबूल की और शव व आला ए क़त्ल भी बरामद किया।जिसमें
मु0अ0सं0-232/20 धारा 302/201 भादवि बनाम जयवीर आदि 02 नफर में कार्यवाई कर जेल भेजा गया।