दहशत फैलाने के मसकद से मारपीट व चाकूबाजी करने वाले 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार 
रामनगर। मध्यरात्रि में पेट्रोलकर्मी शुभम व उसको बचाने बाले जेद के साथ मारापीटी व चाकूबाजी करके माहौल खराब करने वाले करने वाले 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि में 11 बजे पेट्रोल पंपकर्मी शुभम के साथ चार युवक मारपिटी कर रहे थे तथा उसे मारने के लिये चाकू निकाल लिया ज़िस पर वह अपनी जान बचाने के लिये सामने स्थित जैद की चाय की दुकान में जा छुपा तभी आरोपियों ने वहां पहुंचकर जेद के सिर में चाकू से वार कर दिया व धार्मिक नारे लगाने लगे, हल्ला गुल्ला सुनकर वहां भीड़ एकत्रित हो गयी तथा 2 आरोपियों को पकड़ लिया जबकि दो भागने में कामयाब रहै। मोके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये सभी आरोपियों को पकड़ लिया व घायल का मेडीकल कराया।

इधर आये दिन शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करने से नाराज मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली में देर रात्रि तक डटे रहे तथा पुलिस से अराजक तत्वों पर अंकुश लगाये जाने की मांग की। इधर पुलिस ने वादी मुकदमा मौ0 नफीस की तहरीर पर अभि0गणो के विरूद्ध मुकदमा एफआईआऱ नं0 363/23 धारा 307 भादवि पंजीकृत किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा फरार अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतु 02 अलग अलग टीमो का गठन किया गया ।

आज दि0 07.08.23 को समय 12.30 बजे दोनो फरार अभि0गणो को रामनगर मे ही अलग अलग स्थानो से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0अंकित सिंह के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक अदद चाकू बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभि0गणो को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्तों में लक्की कश्यप उर्फ लक्की राजपूत पुत्र संजीव कश्यप नि0 बम्बाघेर थाना रामनगर, अंकित सिंह पुत्र सुभाष सिंह नि0 लूटाबड़ थाना रामनगर नैनीताल, हिमाँश रावत उर्फ मकाऊ पुत्र रतन सिंह नि0 बसन्त बिहार चोरपानी रामनगर, रघुवीर सिंह पुत्र प्रताप सिंह नि0 बेतालघाट को 01 अदद चाकू, घटना मे प्रयुक्त स्कूटी मेस्ट्रो नं0 UK19-8426 व 02 अदद लकड़ी के डण्डे बरामद किये।

सफलता हासिल करने वाली टीम में कोतवाल अरूण कुमार सैनी, एसएसआई अनीस अहमद, एसआई तारा सिंह राणा, मनोज सिंह अधिकारी, रविन्द्र सिंह राणा, राजेश जोशी, हेड कांस्टेबल हेमन्त सिंह, कांस्टेबल बिजेन्द्र गौतम, गगन भण्डारी, विपिन शर्मा, संजय सिंह, संजय दोसाद, धर्मेन्द्र सिंह, मौ0 राशिद आदि शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here