रामपुर l (जदीद न्यूज़) दिल्ली के जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी और पुलिस के बीच हुई झड़प को लेकर छात्रों का जगह जगह प्रदर्शन जारी है
उसी को लेकर कांग्रेस से जुड़े युवाओ और छात्र नेताओं ने गांधी समाधि पर हाथो में कैण्डल लेकर जमकर प्रदर्शन किया भाजपा और केंद्र सरकार के ख़िलाफ जमकर नारेबाज़ी की और पुलिस की छात्रों पर एकतरफा कार्यवाई को लोकतंत्र और संविधान की हत्या बताया।
कहा जामिया में पुलिस ने जिस तरह से लाठीचार्ज किया और पुलिस की गोली से छात्र मरा है यह अफसोस नाक है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।सीएबी और एनआरसी का विधेयक वापस लिया जाये। हालांकि थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने गांधी समाधि पहुंचकर धरने से उठाया और वापिस भेजा।