नई दिल्ली। जन्तर मंतर पर हिन्दोस्तान भर से आए मुसलमानों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया जिसमे बोलते हुए दिल्ली की ओखला सीट से विधायक व दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतउल्ला खान ने कहा कि मोब लिनचिंग के नाम पर तबरेज़ अंसारी के क़त्ल ख़िलाफ़ दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रोटेस्ट में हम दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड की तरफ से ऐलान करते हैं कि तबरेज़ की फेमली को 5 लाख रुपये नक़द और उसकी बीवी को दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड में नोकरी और जो भी लीगल लड़ाई लड़ने के लिए ज़रूरत होगी दिल्ली वक़्फ़ इनकी फैमली को इंशाल्लाह देगा।