दिल्ली से नैनीताल घूमने जा रहे चार दोस्तों की नाले में कार पलटने से हुई मौत।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):रविवार तड़के दिल्ली से नैनीताल जा रही कार के बेक़ाबू होकर नाले में पलटने से चार लोगों की मौत हो गई।थाना गंज पुलिस ने क्रेन से कार निकलवाकर चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
रविवार तड़के रामपुर में नैनीताल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया।दिल्ली से नैनीताल जा रही कार में दिल्ली निवासी राजेन्द्र कुमार,सोनू,मनोज और दीपक चारों इको स्पोर्ट्स कार में सवार थे।रविवार तड़के सुबह 4 बजे के क़रीब ताशके में कार अनियंत्रित होकर हाइवे के बराबर नाले में पलट गई और 10 फीट के करीब अंदर नाले में चली गई नाला संकरा होने की वजह से गाड़ी के गेट नहीं खुल सके नाले का पानी गाड़ी में भरने और गेट न खुलने से चारों की मौत हो गई।कार पलटने की सूचना से चीखपुकार मच गई और आसपास के लोग भी जमा हो गए।सूचना पर थाना गंज पुलिस मौक़े पर पहुँच गई और पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।और मृतकों के स्वजनों को भी सूचना दे दी गयी है और सूचना पर परिजन भी बदहवास हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here