दिव्यांग दलित लड़की से एक साल तक किया दुष्कर्म,मृत बच्चे को दिया जन्म।पुलिस मुक़दमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुटी।
रामपुर(मुजाहिद खाँ):थाना अज़ीमनगर क्षेत्र में दलित समाज की मानसिक रूप से कमज़ोर एंव हाथ पैरों से विकलांग 16 वर्ष की किशोरी का पिछले एक साल से पड़ोसी युवक यौन शोषण करता रहा।विकलांग किशोरी गर्भवती हो गई और उसने म्रत बच्चे को जन्म दिया जिस पर परिजनों ने लोकलाज के डर से बच्चे का शव खेत मे दबा दिया लेकिन विकलांग किशोरी के मृत बच्चा होने और खेत मे दबाने की खबर फैलने से सनसनी फैल गयी और अगले दिन फोटो के आधार पर किशोरी ने युवक की पहचान की।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को खेत से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना अजीम नगर क्षेत्र के गरीब दलित परिवार की नाबालिग विकलांग किशोरी के साथ घटी घटना ने झकझोर कर रख दिया।यह शर्मनाक घटना थाना अजीम नगर के एक गांव निवासी मानसिक रूप से बीमार और विकलांग किशोरी की है जिसने मृत बच्चे को जन्म दिया जिसकी सूचना से गांव में सनसनी फैल गई परिजनों ने लोक लाज के खातिर मृत बच्चे को खेत में दफना दिया।सुबह किशोरी को होश आने पर परिजनों ने नाम जानने की कोशिश की लेकिन किशोरी गूंगी होने के कारण कुछ नहीं बता सकी जब परिजनों ने फोटो दिखाए तो किशोरी ने पड़ोस के युवक के फोटो पर हाथ रख दिया।
मामले की शिकायत लेकर परिजन थाने पहुंचे तो इस दरिंदगी को सुनकर पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए और आनन-फानन में पुलिस ने गांव पहुंचकर खेत में दबे बच्चे के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।मामले की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस के अन्य अधिकारियों ने भी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की।जबकि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
वहीं इस मामले पर एडिशनल एसपी डॉ संसार सिंह ने कहा कि थाना अजीम नगर में एक महिला ने आकर तहरीर दी कि उसकी 16 वर्षीय लड़की जो कि दिव्यांग है उसका उसके पड़ोसी जोकि रिश्ते में उसका तहेरा भाई भी लगता है पिछले 1 वर्ष से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था जिससे यह लड़की गर्भवती हो गई और उसका एबॉर्शन हो गया है इस संबंध में जो लड़का है उसके खिलाफ मुकदमा लिख लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।