दीपावली पर शाहाबाद में अग्नि सुरक्षा कर्मी पटाखों के बाजार में रहे तैनात, सुरक्षा व बचाओ के बताए उपाय
शहाबाद (रामपुर) शाहाबाद में दीपावली के शुभ अवसर पर प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट रहा पुलिस बल नगर में ,नगर क्षेत्र व देहात क्षेत्र से आए लोगों को पूरी तरीके से सुविधा देने पर तत्पर रही इसी तरह दूसरी तरफ पूरी दीपावली पर रौनक व चहल पहल करने के लिए दीपावली पर पटाखे की खरीदारी की जाती है जहां पर अग्नि सुरक्षा अधिकारी पटाखे की दुकान व बाजार का पूरी व्यवस्था को संभाले हुए थे पटाखे खरीदने आए लोगों को अग्निशमन विभाग की ओर से मौके पर मौजूद तैनात सुरक्षा कर्मी यों ने लोगों को पटाखे छोड़ने एवं सुरक्षा के टिप्स भी बताएं और हर तरह की सावधानी बरतनी के बारे में भी लोगों को बताया गया कि किस तरीके से पटाखे छोड़ते हैं और सावधानी बरतनी है जिसे जान माल की हानि से बचा जा सके पटाखों के बाजार में सुरक्षा कर्मी ने दुकानदारों के लिए पूरे इंतजाम कराएं उसके बाद भी फायर स्टेशन से गाडियां लगी हुई थी ताकि किसी अनहोनी से तुरंत निपटा जाए और होने वाले जान व माल के नुकसान से सुरक्षा कर लोगों को बचाया जाए l
इस मौके पर रामलीला ग्राउंड में अग्नि सुरक्षा की ड्यूटी में स्टेशन प्रभारी कुलदीप गिरी की मुख्य रूप से भूमिका रही इनके साथ साथ रामलीला ग्राउंड साहबाद में अग्नि सुरक्षा ड्यूटी में तैनात
एफएम अनुराग लटियान,एफएम सचिन तोमर,
एफएम अनुज तोमर,एलएफएम धर्मपाल
ने अग्नि सुरक्षा संबंधित दिसा निर्देश दिए तथा ड्यूटी को अच्छे से संपन किया
स्टेशन प्रभारी स्टेशन प्रभारी कुलदीप गिरी ने अग्नि सुरक्षा संबंधित दिशा निर्देश तथा ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाकर बीती रात दुकानों का समापन कराया
उसके साथ-साथ फस फासो योगेश वर्मा ने शाहाबाद के आतिशबाजी क्षेत्र में जाकर लोगो व बच्चों अग्नि सुरक्षा संबंधित बचाव की जानकारियां दी इसके साथ-सा द इसके साथ-साथ लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी l