दुल्हन लेकर लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार,दूल्हा दुल्हन सहित एक ही परिवार के 6 लोगो की मौत।
हाइवे पर तेज़ रफ्तार DCM ने ईको कार में मारी टक्कर,सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शाहबाद जीरो प्वाइंट के पास हुआ हादसा।
रामपुर(मुजाहिद खाँ):हाइवे पर शनिवार को दिन में एक बड़ा हादसा हो गया।आमों से भरे एक तेज़ रफ्तार डीसीएम ने ईको कार में ज़ोरदार टक्कर मार दी।ईको कार में 6 लोग सवार थे।हादसे में दो महिलाओ समेत 6 की मौत हो गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया।वहीं डीसीएम चालक मौक़े से फरार हो गया।
जिला गौतमबुद्ध नगर के ग्राम असिफपुर थाना क्षेत्र रघुपुरा क्षेत्र के गांव आछेपुर निवासी दूल्हा धीरज अपनी चाची कुसुम देवी,जीजा भीम सिंह,चाचा का बेटा बब्लू और चालक राहुल के साथ परिवार सहित 22 जुलाई को बारात लेकर बहराईच के थाना खानपुर गये थे शादी के बाद दुल्हन रिंकी को लेकर परिवार नोयडा जा रहा था तभी शनिवार को रामपुर में हादसे का शिकार हो गए और दूल्हा दुल्हन सहित छह लोगों की मौत हो गयी।
धीरज पुत्र सतवीर 22 वर्ष,बबलू पुत्र शीशपाल 17 वर्ष,भीम पुत्र प्रताप 26 वर्ष,राहुल पुत्र गजेंद्र 25 वर्ष,कुसुम देवी पत्नी सुभाष 45 वर्ष बहराइच गए थे वहां से धीरज की शादी कर बहू रिंकी को लेकर छह लोग ईको कार से वापस नोयडा आ रहे थे जिनकी शनिवार को अजीतपुर थाना क्षेत्र सिविल लाइन में डीसीएम के साथ ज़ोरदार टक्कर हो गई जिसमें धीरज,रिंकी,बब्लू,राहुल,कुसुम देवी,भीम सिंह सहित इन 6 की मृत्यु हो गई।ईको कार में बहराइच से लाई गई दुल्हन रिंकी सहित 6 लोग सवार थे इन सभी की दर्दनाक हादसे के बाद 4 की मौक़े पर मौत हो गयी जबकि दो ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
रामपुर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हाइवे पर शाहबाद ज़ीरो पॉइंट के पास आम से लदे डीसीएम ने ईको कार में ज़ोरदार टक्कर मार दी।ज़ोरदार टक्कर से ईको कार के परखच्चे उड़ गए
एक्सीडेंट होने पर आसपास के लोग भी मौक़े पर जमा हो गए जबकि एक्सीडेंट के बाद डीसीएम चालक मौक़े से फरार हो गया।वहीं सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गई।पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचवाया और एक्सीडेंट हुई दोनो गाड़ियों को जेसीबी की मदद से अजीतपुर चौकी में खड़ा कराकर यातायात सुचारू कराया।वहीं मौक़े पर 4 की मौत के बाद जिला अस्पताल पहुँचने पर दोनो घायलो की भी मौत हो गई।इस तरह दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओ सहित छह की मौत हो गई जिनके शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया।यह सभी लोग ईको गाड़ी में सवार थे सिटी मजिस्ट्रेट राम जी मिश्रा के मुताबिक गाड़ी नम्बर के आधार पर तलाश कर इनके परिजनों को सूचना दे दी गयी है।वहीं एडिशनल एसपी डॉ सन्सार सिंह ने भी घटना स्थल का दौरा किया और थाना सिविल लाइन पुलिस को ज़रूरी निर्देश दिए साथ ही बताया कि इको गाड़ी में सवार 6 लोगों की मौत हो गई है।वहीं देर शाम मृतको के स्वजन भी रोते पीटते थाना सिविल लाइन पहुंच गए और पूरी घटना की जानकारी ली।