संभल।(जदीद न्यूज) आल इंडिया सुन्नी मिशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय चेयरमैन मुफ़्ती सय्यद वसीम अशरफ ने अपने सम्बोधन में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि हमारे देश के धार्मिक रुझान रखने वाले कुछ युवाजन अज्ञात रूप से देश के शत्रुओं एवं कट्टरवादी संगठनों के शिकंजे में फंसते जा रहे हैं जिनका तत्वावधान हमारे पडोसी देश के मौलवियों द्वारा किया जा रहा है उक्त संगठन धर्म का टाइटल प्रयोग कर धोखा धड़ी से हमारे युवाओं को कट्टरवादी विचार धारा का विष परोस रहे हैं यह बात AISM के राष्ट्रीय चेयरमैन ने आज मण्डी किशन दास सराय जनपद सम्भल में AISM के सदस्यों तथा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये कही|
चेयरमैन ने कहा कि हमारे युवा धार्मिक भावनाओ के बहाव में क़ादयानी धर्म के विरुद्ध आवाज़ उठाने वाले व्यक्ति मौलवी ख़ादिम हुसैन रज़वी द्वारा संचालित संगठन लब्बैक या रसूलल्ला को फॉलो करते जा रहे हैं यह हमारे लिए चिंता का विषय है क्योंकि धर्म में रूचि रखने वाले सीधे सच्चे युवाओं को सिरे से इस बात का ज्ञान ही नहीं कि वह धर्म के नाम पर जिन संगठनों से संपर्क साध रहे हैं वो उनके देश के शत्रुुओं द्वारा संचालित किये जाते हैं हम युवाओं को इस बात से अवश्य अवगत कराएंगे कि आप धर्म के नाम पर जिस ख़ादिम हुसैन को फॉलो कर रहे हैं वह हमारे देश का शत्रु है। ख़ादिम हुसैन रज़वी की यूट्यूब पर भारत मुखालिफ भाषणों की अनेक वीडियो क्लिप्स मौजूद हैं जिन से उसकी कट्टरवादी मांसिकता का भली भाँति बोद्ध होता है अभी कल ही कराची में उस के संगठन “लब्बैक या रसूलल्लाह ” द्वारा “हिंदुस्तान मुर्दाबाद ” के नारे लगाये गये हैं|
राष्ट्रीय चेयरमैन ने कहा कि मौलवी ख़ादिम हुसैन रज़वी हमारे सैनिकों को कश्मीर झील में डुबो डुबो कर मारने की बात कहकर हमारी सेना का अपमान करता है तथा हमारे देश को सबक़ सिखाने की खोखली डींगें हाँकता रहता है,
देश के अनजान युवाओं को ऐसे संगठनों की संगत से बचाने हेतु आल इंडिया सुन्नी मिशन पूरी सक्रियता दिखाते हुये इस उद्देश्य से सम्पूर्ण भारत का दौरा करेगा उन्होंने अपने भाषण को समाप्ति की ओर लेजाते हुए कहा कि हम इस अभियान पर निकलने से पूर्व बहुत जल्द अपनी राष्ट्रीय कार्येकारिणी की मीटिंग करने जा रहे हैं जिस के पश्चात् अभियान पर निकलने की तिथि का ऑफिसियल एलान किया जायेगा|
अपने शहर की खबरें हमें व्हाटसअप करें 9719073786