फोटो – सोजन्य से ज़ी न्यूज़ 

लखनऊ। (विशेष संवाददाता) हमारे देश के राजनीतिक गलियारे में वर्षों से यह कहावत मशहूर है कि दिल्‍ली का रास्‍ता उत्‍तर प्रदेश से होकर जाता है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में अब कुछ ही घंटे शेष बचे हैं और ऐसे में अटकलों का दौर तेज हो गया है। आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्‍य यूपी का सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा, यह अभी साफ नहीं है लेकिन एग्जिट पोल की मानें तो राज्‍य में भगवा लहर बरकरार रह सकती है।

देश के सबसे बड़े राज्‍य यूपी का सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा, जानिए

लोकसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक एसपी-बीएसपी-आरएलडी के महागठबंधन के बाद भी यूपी में बीजेपी शानदार प्रदर्शन कर रही है। अकेले बीजेपी को 300 या उससे ऊपर सीटों की भविष्यवाणी करने वाले टुडेज चाणक्य और एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक उत्‍तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन बीजेपी को रोकने में नाकाम दिख रहा है। एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक यूपी की 80 सीटों में एनडीए को 62-68 सीटें मिल सकती हैं। इसमें अकेले बीजेपी 60-66 और सहयोगी अपना दल को 2 सीटें मिल सकती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here