दो दर्जन से ज़्यादा अपराधिक मुक़दमों में शामिल जिला बदर,हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार।
रामपुर(मुजाहिद ख़ान): पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मद्देनजर जिले में जिलाबदर अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को थाना सिविल लाइन पुलिस ने जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर कय्यूम पुत्र बन्ने अली को निवासी ग्राम शादी की मडैया से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त कय्यूम को पुलिस ने 12 दिसम्बर 2020 को 06 माह के लिए जिला बदर किया था। गिरफ्तार जिला बदर और हिस्ट्रीशीटर कय्यूम पुत्र बन्ने अली (एच.एस-10ए) पर थाना सिविल लाइन, कोतवाली और गंज में दो दर्जन से ज़्यादा आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं।
थाना सिविल लाइन पुलिस के इंस्पेक्टर दुर्गा सिंह और टीम ने गिरफ्तार कर मु0अ0सं0-114/21 धारा 10 गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर जेल भेजा।