रामपुर थाना शाहबाद क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 बदमाशो को गिरफ्तार किया है।इनमें से दो के पुलिस की गोली लगी है। जो कि घायल अस्पताल में भेजे गए है। दोनो घायल बदमाशो के नाम ईशा उद्दीन ओर बाबू बेग है।इन दोनो पर 25 हज़ार का इनाम था।सप्ताह भर पहले पुलिस को एक युवती की लाश गन्ने के खेत मे मिली थी जिसका रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही थी।पुलिस को इस हत्या के मामले में भी इन बदमाशो की तलाश थी। आज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनको गिरफ्तार किया है।और घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां से इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया।

रामपुर एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना शाहबाद अन्तर्गत एक सप्ताह पूर्व युवती की बॉडी मिली थी।इस घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। एक हफ्ते की कार्यवाही के तहत थानां शाहबाद ओर एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।इस घटना में 2 बदमाश जिनपर 25 हज़ार का इनाम दिया गया था। दोनो बदमाशो को पुलिस मुठभेड़ में आज गोली लगी हैं। कुल 3 लोगो की गिरफ्तारी की है।जिन दो लोगो को गोली लगी है ये शातिर किस्म के बदमाश है जिन्होंने युवती के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास के बाद उनकी हत्या कर दी थी।इनको आज पुलिस एनकाउंटर में जेल भेजा का रहा है। इस सराहनीय कार्य करने वाले थाने की ओर एसओजी की टीम को 20 हज़ार का इनाम भी दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here