दो युवतियों का प्यार परवान चढ़ा तो किया समलैंगिक विवाह,क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।
युवती के परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी,पुलिस की तलाश में हुआ खुलासा।
रामपुर(मुजाहिद खाँ):जिले की दो अलग अलग तहसीलों की युवतियों का समलैंगिक विवाह करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।तहसील शाहबाद की एक युवती का तहसील स्वार क्षेत्र की युवती से समलैंगिक विवाह करना चर्चा का विषय बना हुआ है और इसकी जानकारी भी पुलिस द्वारा युवती के परिजनों द्वारा युवती की गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद पुलिस की तलाश के बाद हुई।
तहसील शाहबाद के एक मोहल्ले की युवती का प्रेम प्रसंग थाना स्वार क्षेत्र की एक युवती से चल रहा था।इन दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि समाज की बंदिशें भूलकर दोनों ने समलैंगिक विवाह रचा लिया।
दोनों युवतियों का प्यार परवान चढ़ा तो लगभग एक सप्ताह पूर्व तहसील स्वार क्षेत्र निवासी युवती घर से भागकर शाहबाद आ गई,युवती के गायब होने पर युवती के परिजनों ने स्वार थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।जिस पर पुलिस ने छानबीन के साथ युवती को तलाशना शुरु कर दिया जिस पर युवती का थाना शाहबाद में होना पता चला तो आनन फानन में पुलिस थाना शाहबाद क्षेत्र में युवती तक पहुँच गई और पुलिस ने छानबीन कर पूछताछ की तो दोनों युवतियों के समलैंगिक विवाह की बात सामने आई।जिससे दोनों परिवारों में भी हड़कंप मच गया और क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।इसके बाद स्वार पुलिस दोनों युवतियों को साथ ले आई और पूछताछ में दोनों ने बालिग़ होने के साथ समलैंगिक विवाह की बात बताई और दोनों ने साथ में ही रहने की बात कही और बालिग होने के दस्तावेज भी सुबूत के तौर पर पुलिस के सामने पेश किए जिस पर पुलिस को दोनो को छोड़ना पड़ा।हालांकि दोनों युवतियों के परिवार वाले इस शादी से नाराज़ हैं।फिलहाल दोनों युवतियां साथ में ही रह रहीं हैं और दोनों युवतियों का समलैंगिक विवाह करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है