रामपुर (जदीद न्यूज) l युवा नेता नवाबज़ादा हैदर अली उर्फ हमज़ा मियां ने मांग की है कि मस्जिदों समेत सभी धार्मिक स्थलों में सौ लोगों के एकत्र होने की स्वीकृति मिले,ताकि लोग कोरोना संक्रमण के खात्मे के लिए अपने रब से दुआ कर सकें।
युवा नेता नवाबज़ादा हैदर अली खां उर्फ हमज़ा मियां ने कहा कि सरकार ने धार्मिक आयोजनों में सौ लोगों के शामिल होने के लिए नई गाइडलाइन में दिशा निर्देश जारी करते हुए नियम बनाए हैं।इसके साथ ही मस्जिद,मंदिर,चर्च और गुरुद्वारों में भी सौ लोगों के एकत्र होकर इबादत की स्वीकृति प्रदान की जानी चाहिए,क्योंकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बचाव के तरीके अपनाने और दवा खाने के साथ अपने पालनहार से दुआ की भी ज़रूरत है।लोग अपने अपने तरीके से इबादत करेंगे और अपने रब से कोरोना के ख़ात्मे की प्रार्थना करेंगे तभी इस महामारी से छुटकारा मिल सकेगा।उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को इस ओर ध्यान देकर सभी धार्मिक स्थलों में सौ लोगों के इबादत करने की इजाज़त देना चाहिए।