सभी वार्डो में प्रतिदिन रोस्टर बनाकर सेनेटाइज़ेशन व विशेष सफाई अभियान चलाया जाए:फात्मा जबीं

नगरपालिका चेयरपर्सन की अध्यक्षता में हुई निगरानी समिति की बैठक।

रामपुर(मुजाहिद ख़ान):   कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनज़र नगर पालिका चेयरपर्सन फात्मा जबीं की अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई।
नगर पालिका परिसर में नगर पालिका अध्यक्षा फात्मा जबीं की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ इंदु शेखर तथा निगरानी समिति के सदस्य और पालिका के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।बैठक में निगरानी समितियों को निर्देश दिए गए कि अपने अपने क्षेत्र में इस बात का खास ध्यान रखें कि यदि कोई व्यक्ति बाहर(किसी अन्य शहर या देश)से आता है तो वह अपने घर में कम से कम 7 दिन क्वारंटाइन रहे।इसके अलावा क्षेत्र में यदि कोई भी कोरोना पॉजिटिव है तो वह इधर उधर न घूमें और न ही नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे कंटेनमेंट जोन की बेरिकेटिंग को तोड़ा जाए।इसके अतिरिक्त पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए नगर के सभी वार्डो में प्रतिदिन रोस्टर अनुसार सेनेटाइज़ेशन का कार्य कराया जाए तथा संपूर्ण नगर क्षेत्र में रोस्टर बनाकर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए और प्रतिदिन नगर में फागिंग कराएं तथा वार्ड में स्थित बड़े नालों एवं नालियों में प्रतिदिन आवश्यक रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराना सुनिश्चित करें।इसके अलावा बनाए जा रहे कंटेनमेंट जोन में प्रतिदिन विशेष सफाई कराना तथा कंटेनमेंट जोन में से एकत्र किए गए कूड़े को अलग से उठाना सुनिश्चित करें।इसके साथ ही कर्मचारियों को सेनेटाइज़ेशन के कार्य एवं विशेष सफाई अभियान में कर्मचारियों को सुरक्षा हेतु उन्हें प्रत्येक दशा में पी0पी0ई किट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here