शाहबाद (रामपुर) कोतवाली परिसर में उप जिला अधिकारी मान सिंह पुंडीर की अध्यक्षता में एक अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गयाl इसमें उप जिलाधिकारी ने सभी गणमान्य लोगों के साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ-साथ लोक डाउन के नियमों का पालन करते हुए कहा कि अब जल्दी जुमात उल विदा व ईद उल फितर का त्यौहार नजदीक हैl इस पर चर्चा करते हुए कहां की जिस तरीके से रमजान में जुमा एवं अन्य नमाज पांच पांच लोगों के साथ सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए नमाज अदा की जा रही है सिर्फ उसी तरीके से ही नमाज अदा की जाएगी और इस बार कोविड १९ कोरोना वायरस को लेकर ऊपर से सख्त आदेश है इस बात को लेकर लोगों ने कहां की लोग डाउन में लोग परेशान बा बेरोजगार हैं इस पर कुछ सख्ती कम की जाए और नगर पंचायत द्वारा जो दंड वसूला जा रहा है उसको कम वसूला जाएl इस पर उपजिलाधिकारी ने कहां की इसमें कोई भी ढिलाई या राहत नहीं दी जाएगी l
इस पर उप जिला अधिकारी ने और उल्टा जनता से सहयोग मांगा और कहा सभी लोग जानते हैं कि इसको इस पर सख्ती रखना क्यों जरूरी है कहां की जब तक कोरोना वायरस कि कोई भी वैक्सीन या उपचार नहीं मिल जाता तब तक आपको लोक डाउन के नियम को पूरी तरीके से पालन करना है और इसमें प्रशासन का सहयोग दें l मीटिंग के दौरान जो आवारा पशु घूम रहे हैं उन पर भी अंकुश लगाने के लिए लोगों ने अधिकारियों से यह बात कही अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जो आवारा पशु इधर उधर घूमते हैं उन पर भी अंकुश लगाया जाएगा l इसके बाद उप जिलाधिकारी ने ईद व अलविदा पर नगर पंचायत को सफाई एवं पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने की हिदायत दी इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए l इसके साथ-साथ बिजली विभाग को ,बिजली को सुचारू रूप से चलाने की सख्त निर्देश और अंत में उप जिलाधिकारी ने सभी गणमान्य लोगों से कहा कि अधिक से अधिक लॉक डाउन के पालन में सहयोग करें lअंत में मीटिंग का समापन कर दिया गया इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र त्यागी व पुलिस का समस्त स्टाफ, बिजली विभाग के जेई ओम प्रकाश बा व्यापार मंडल के महेश गुप्ता व मुकेश गुप्ता अन्नू रावत, शहर इमाम अब्दुल जब्बार, नायब शहर इमाम सैयद शावेज़ अली ,शावेज़ खान,जावेद गुड्डू आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे l