जदीद न्यूज़ सैफनी रामपुर।।उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर की नगर पंचायत सैफनी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक अस्पताल को सील किया और अन्य तीन अस्पतालों को नोटिस दिया।

ज्ञात जानकरी के अनुसार सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ0 के0 के0 चहल ने अपनी टीम के साथ नगर का अचानक दौरा किया और स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। नोडल अधिकारी के औचक निरीक्षण से नगर के डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।स्वास्थ्य विभाग के अचानक निरीक्षण में नोडल अधिकारी डॉ0 के0 के0 चहल ने दरगाह वाली मस्जिद के सामने कोठी मुहल्ले में डॉ राजीव के क्लीनिक को मौके पर ही सील कर दिया जबकि अन्य तीन को नोटिस दिए। डॉ0 के0 के0 चहल ने बताया कि जब उनकी टीम निरीक्षण के लिए निकली तो डॉ0 राजीव से डॉक्यूमेंट दिखाने को कहा गया परन्तु वे अपने दस्तावेज नहीं दिखा पाए जिसके चलते उनका क्लीनिक सील किया जबकि नगर के अन्य तीन क्लीनिक संचालको को नोटिस दिए गए। उन्होंने बताया कि अवैध क्लीनिको के विरुद्ध अभियान ज़ारी रहेगा। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नही करने दिया जाएगा। वहीं एक क्लीनिक के सील होने की खबर सुनते ही नगर के अन्य डॉक्टरों ने अपने अपने क्लीनिकों के शटर गिरा कर भाग खड़े हुए। अचानक हुई कार्यवाही से नगर क्षेत्र के डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।