नगर पंचायत ने दूसरे दिन भी अभियान चला कर दुकानदारों से ज़ब्त की पॉलिथीन और जुर्माना भी बसूला
शाहाबाद (रामपुर)जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में नगर पंचायत शाहबाद टीम द्वारा नगर की सीमा के अंतर्गत 6 प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर 10 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जबत की गई तथा ₹
28000 का जुर्माना आरोपित किया गया छापामारी अभियान टीम की नगर व्यापार मंडल मंडल से तीखी नोंकझोंक भी हुयी इसके अतिरिकत भविष्य में पॉलिथीन का प्रयोग न करने की चेतावनी दी गई यदि भविष्य में कोई भी दुकानदार प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी! इसके बाद नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी अधिशासी अधिकारी श्री पुनीत कुमार से मिले तथा उनसे नगर में प्रतिबंधित पॉलीथिन के प्रयोग न करने हेतु अलाउंस करने का अनुरोध किया जिसको अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया के अलाउंस भी कर दिया जाएगा इसके अलावा सरकार द्वारा प्रतिबंध की गई पॉलिथीन का प्रयोग पूर्णता बंद करने में नगर व्यापार मंडल हमारा पूर्ण सहयोग प्रदान करें जिससे कि प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग नगर में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हो सके!
छापेमारी टीम में रिजवान खान ,लिपिक मुजीब मियां प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन, आरशद , हरपाल, प्रमोद कुमारीफरहा,कुमारीउपासना,फिरोज,शोएबआदि साथ रहे!