नगर पंचायत में तहसीलदार की अध्यक्षता में साप्ताहिक बाजार की 20 लाख हुई नीलामी
शाहाबाद( रामपुर )शाहाबाद नगर पंचायत के सभागार में तहसीलदार महोदय शाहबाद की अध्यक्षता में नगर स्थित साप्ताहिक बाजार का नीलाम किया गया जिसमें 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें सबसे अधिक बोली 20 लाख वार्षिक श्री रोहित कुमार पुत्र राजा नाम निवासी मोहल्ला हाकिमान शाहाबाद के नाम नीलम छूटा जो पिछले वर्ष से 25 परसेंट अधिक हैl
इस अवसर पर श्री पुष्पेंद्र सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शाहाबाद श्री वसीम खान अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सदाकत खान सभासद श्री नाजिम का पूर्व सभासद श्री नवेद मियां लिपिक,श्री मुजीब मिया प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन,रेहान अहमद,अनुभव शमा शोभित गुप्ता,व अन्य लोग उपिस्थति रहेl