नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित अमेठी सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार मान ली है। दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में राहुल ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए भाजपा के विजयी उम्मीदवार स्मृति ईरानी को बधाई देते हुए कहा कि उनसे अपेक्षा है कि वह अमेठी की ठीक से देखभाल करेंगी।
दूसरी ओर केरल के वायनाड से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगभग 8 लाख मतों से जीत हांसिल कर चुके हैं। यह उनके और पार्टी के लिए बड़ी खबर है। जिसके बाद उनके समर्थकों की जश्न मनाते हुए तस्वीर सामने आ रही हैं।