अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व लालपुर पुल का स्थलीय निरीक्षण करके कोसी नदी में जलस्तर का जायजा लेते हुए

रामपुर (जदीद न्यूज़)l अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ प्रभारी अधिकारी आपदा राम भरत तिवारी,नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्रा एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर प्रवीण वर्मा ने लालपुर पुल का स्थलीय निरीक्षण करके कोसी नदी में जलस्तर का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से जलस्तर के बढ़ने के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा विशेष सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया।अपर जिलाधिकारी ने बताया कि रामनगर से 21672 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई है,जिसके दृष्टिगत कोसी नदी एवं रामगंगा नदी के किनारे बसे हुए सभी ग्रामों में संबंधित उपजिलाधिकारी,थाना प्रभारी एवं ग्राम प्रधानों के माध्यम से ग्राम वासियों को सूचित कर दिया गया है कि नदी के जलस्तर में किसी भी समय बढ़ोतरी संभव है इसलिए किसी भी दशा में नदी में प्रवेश करने से बचें तथा अपने आसपास के लोगों को एवं मवेशियों को भी नदी में प्रवेश न करने दें।ताकि किसी भी प्रकार की जनधन की हानि से बचा जा सके।

उन्होंने कहा कि नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की दशा में ग्रामीणजन जनपद स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम नंबर 0595 2350416 एवं 2351121 पर फोन के माध्यम से सूचित करें या संबंधित उप जिलाधिकारी अथवा संबंधित थाने को सूचित करें।ताकि तत्काल राहत एवं बचाव संबंधी कार्यवाही की जा सके।इसके अलावा शाहबाद क्षेत्र में कोसी व राम गंगा के जलस्तर में संभावित बढ़ोतरी को लेकर भी प्रशासनिक स्तर से पूरी सतर्कता एवं बचाव व राहत संबंधी तैयारियां की गई हैं।

इसके अलावा नदी के तटीय क्षेत्रों में बसे गांव के लोगों को भी सतर्क कर दिया गया है।बताया कि जनपद में विभिन्न तहसीलों में कुल 36 बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं जिनमें सदर तहसील के अंतर्गत 07,मिलक में 04,टांडा में 07,स्वार में 06,बिलासपुर में 06 एवं शाहबाद में 06 बाद चौकियां स्थापित हैं जिन्हें पूरी तरह सक्रिय करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।इसके अलावा जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम एवं प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष को प्रभावी बनाए रखने के साथ ही कार्मिकों की शिफ्ट बार ड्यूटी लगाने के लिए भी सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here