नदी में डूबे व्यक्ति की अंतिम संस्कार में पहुंचे पूर्व सपा प्रत्याशी राधे श्याम राही
शहाबाद ( रामपुर ) शाहबाद क्षेत्र के ग्राम बेरुआ में रझेड़ा नदी में डूब कर (कुछ मंदबुद्धि) रवि बाबू की मृत्यु हो गई। जिसकी डेड बॉडी 2 दिन बाद प्रशासन की मदद से मिल सकी।
याद रहे इन दिनों पूरे भारत में जहां एक ओर बरसात ने अपना कहर बरपा रखा है। वहीं दूसरी ओर कई प्रदेशों में बाढ़ भी अपना विकराल रूप धारण किए हुए हैं।
इसी क्रम में सैफ़नी क्षेत्र के बेरुआ गांव में अपने तीन साथियों के साथ रवि बाबू रझेड़ा नदी में नहाने गया था। वह गहरे मे जाने के कारण डूब गया और अन्य साथियों ने गांव में जाकर उसके डूबने की सूचना दी।
ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसे ना ख़ोज सके। प्रशासन उस की डेड बॉडी खोजने में कामयाब रहा।
जैसे ही इस घटना की सूचना समाजवादी पार्टी 38 मिलक शाहबाद विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे राधेश्याम राही को लगी। वह अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ।
और रवि बाबू के पिता झंडू सिंह और उनके परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
और कहा कि दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ है। श्री राही रवि बाबू के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए। इस मौके पर राही बहुत ही भावुक नजर आए।