दिल्ली:आज नवजोत सिद्धू ने  नरेंद्र मोदी पर ज़ोरदार हमला करते हुए उन्हे भगोडा बताया और कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा जनता के सवालों से भागते रहते हैं, और वह इसके लिए इतिहास में जाने जाएंगे, क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिद्धू ने यह NDTV से बात करते हुए कहा । सिद्धू ने लगभग तीन साल पहले कुछ मतभेद के कारण भाजपा को अलविदा कह दिया था और कांग्रेस से हाथ मिलाया और तेज़ी से भाजपा के कट्टर आलोचकों में से एक हो गये।

सिद्धू भाजपा और मोदी पर हमला करने का कोई मौक़ा हाथ से नहीं जाने देते हैं,इमरान खान के पीएम शपथ समारोह में पाकिस्तान जाने के कारण काफी आलोचना हुई उसके बाद भी सिद्धू ने हमला करने में कोई कसर नहीं छोडी।

उन्होंने एनडीटीवी से बात करते हुए डंके की चोट पर कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो योजनाओं के लिए जाने जाएंगे, “युवाओं के लिए एक पकोड़ा योजना है, दूसरी भगौड़ा (भगोड़ा) योजना है।” पीएम मोदी पर कथित व्यक्तिगत हमलों के लिए पिछले हफ्ते चुनाव आयोग ने सिद्धू को नोटिस भी दिया था, मगर वो अपने बयानो पर जमे हुए हैं।

नवजोत सिन्ह सिद्धू ने पीएम नरेन्द्र मोदी को बताया भगोडा
फाइल फोटो

 सिद्धू ने कहा कि केवल सत्ता में मौजूद लोग ही जवाबदेह होते हैं और उनसे सवाल भी पूछे जाते हैं। “जो सत्ता में नहीं हैं वे सवालों के जवाब नहीं दे सकते, क्योंकि वे फैसले लेने वाले नहीं हैं। लेकिन यहां, हर बार सरकार ही उलटा सवाल पुछ्ती है,यह यहाँ चलता है।”

इस चुनाव में भाजपा का राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित है, उन्होंने कहा, “सरकार लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रही है”।

 सिद्धू की पार्टी, कांग्रेस बार-बार यह दावा करती रही है कि भाजपा उन सभी मुद्दों से बच रही है, जो व्यापक बेरोजगारी से लेकर आम आदमी की चिंता से जुडे हैं। राफेल जेट लड़ाकू विमानों के लिए फ्रांस के साथ सौदे में कथित भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला करने वाले कांग्रेस प्र्मुख राहुल गांधी ने उन्हें बार-बार बहस के लिए चुनौती दी है।

श्री सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री अब “प्रधान मंत्री नहीं बल्कि प्रचार मंत्री हैं ,उन्होंने अपने प्रचार पर 6000 करोड़ खर्च किए थे।”

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 25 लाख नौकरियां पैदा करने की बात कही थी, लेकिन साल में 2 लाख नौकरियां पैदा करने में  भी कामयाब नहीं हो पाये”, जोकि सरकारी आंकड़े बताते हैं। यहां तक ​​कि बड़े अनुबंध जिन्हें एचएएल सरकारी क्षेत्र की विमानन कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड या डीआरडीओ को जाना चाहिए, जिन्होंने अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइल को भी बना दिया, वे(मोदी) विदेशी फर्मों में जा रहे हैं,” श्री सिद्धू ने आगे कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here