शाहाबाद (रामपुर) बाद नमाजे जुमा नगर शाहबाद में सभी मुस्लिम समुदाय के लोग एन आर सी व नागरिकता संशोधन बिल को लेकर सड़कों पर उतरे जुमे की नमाज अदा करने के बाद अपनी अपनी मस्जिदों से निकल कर पुरानी तहसील कोतवाली के पास मैदान में इकट्ठे हुए और नागरिकता संशोधन बिल व एन आर सी का विरोध प्रदर्शन जोरदार किया

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोग
तहसील दार को ज्ञापन देते उलेमा

और वहां पर सभी उलेमा व मस्जिदों के इमाम भी जमा हुए और उन्होंने अपने बयान में सरकार से एनआरसी व नागरिकता संशोधन बिल को वापस लेने को कहा और लोगों ने हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए l

बाद में जामा मस्जिद के शाही इमाम जनाब अब्दुल जब्बार ने कहा की जितना हक गैर मुस्लिमों का है उतना ही हक मुस्लिमों का देश पर है इस देश को आजाद कराने के लिए मुसलमानों ने भी अपना खून बहाया है किसी भी मामले में बिल वापसी सरकार को लेना होगा या इस बिल में मुस्लिमों को शामिल करना होगाl

उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुस्लिमों को इस बिल में क्यों शामिल नहीं किया गया क्या यह गैर हैं या और कहीं के आए हुए हैं मुसलमान यही का है और यहीं जियेगा अपनी जान इस देश पर न्यौछावर कर देगा लेकिन जुल्म को बर्दाश्त नहीं करेगाl

बाद में उलेमा नें तहसीलदार अशोक कुमार को ज्ञापन दिया इस ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात  राष्ट्रपति तक हुंचाई
इस मौके पर मुफ्ती निजामुद्दीन, मुफ्ती शमीम उर रहमान , कारी उमर, मौलाना वसीम आलम,मौलाना अनीस अहमद, कारी अब्दुल जब्बार, शावेज अहमद, अजीज खान, शेरा खां, मोहम्मद अमन, मुस्तफा अली, रौनक अली, तौफीक अहमद, अजीज अहमद, अलीजान व प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र त्यागी, तथा वरिष्ठ उपनिरीक्षक रईस अहमद व पुलिस बल आदि सैकड़ों की तादात में शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here