नई दिल्ली l (जदीद न्यूज़ ) लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को नागरिकता संशोधन बिल पेश कर दिया हैl
बिल के बाद चर्चा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक के पीछे हमारा कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है किसी के साथ अन्याय का कोई प्रश्न ही नहीं उठता हैl
उन्होंने कहा कि इस विधेयक को इस महान सदन की अनुशंसा मिलने के बाद ही लाखों करोड़ों लोग यातना पूर्ण जीवन से मुक्त हो जायेंगे और सम्मान के साथ भारत के नागरिक बन जायेंगेl
गृहमंत्री ने कहा कि किसी भी देश की सरकार का ये कर्तव्य है कि सीमाओं की रक्षा करे, घुसपैठियों को रोके, शरणार्थियों और घुसपैठियों की पहचान करेl
अमित शाह ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक धार्मिक रूप से प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का बिल हैl
कौन सा ऐसा देश है जिसने बाहर के लोगों को नागरिकता देने के लिए कानून न बनाया हो हमने भी ऐसा कानून बनाया हैl हमने एकल नागरिकता का प्रावधान किया हैl अमित शाह ने इस दौरान कहा कि अरुणाचल, मिजोरम और नगालैंड की तरह मणिपुर को नागरिकता बिल से छूट मिलेगीl
इस बिल ने किसी मुस्लिम के अधिकार नहीं लिए हैंl हमारे एक्ट के अनुसार कोई भी आवेदन कर सकता है. नियमों के अनुसार आवेदन करने वालों को नागरिकता दी जाएगीl