नायाब तहसीलदार ने किसान की जमीन व फसल की कुर्क
शाहबाद (रामपुर) शाहबाद क्षेत्र के ग्राम शाहपुर देव में एक किसान पर पांच लाख का लोन होने एवं जमा ना करने पर तहसील प्रशासन हरकत में आ गया और आदेश अनुसार नायब तहसीलदार अरविंद शर्मा तहसील कर्मचारी व पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गए और किसान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए किसान की जमीन व फसल को कुर्क कर दिया l
वसूली अभियान के अंतर्गत बैंक लोन के पांच लाख रूपये के बकायादार शिव कुमार पुत्र सुखलाल निवासी शाहपुरदेव की जमीन और फसल मौके पर जाकर कुर्की की गयी ।