शाहबाद नगर के मोहल्ला वेदान में लगभग डेढ़ वर्ष की एक बच्ची घर से बाहर खेलने के लिए निकली अचानक उसका पैर नाली में जा गिरा नाली गहरी होने के कारण उसमें अधिक पानी था उस पानी में बच्ची की डूब कर मौत हो गई
अधिक देर होने पर बच्ची दिखाई नहीं दी परिवार वालों ने उसको ढूंढना शुरू किया लेकिन कहीं पर भी दिखाई नहीं दी यह सूचना मोहल्ले में आग की तरह फैल गई अचानक मोहल्ले में किसी की नजर नाली में उस बच्ची पर पड़ी तब परिवार वालों ने नाली से बाहर बच्ची को निकाला तो देखा उसकी मौत हो गई
यह खबर सुनकर परिवार में उसके कोहराम मच गया डेढ़ वर्षीय बच्ची का नाम आयत है और इसके पिता का नाम आसिफ है आसिफ एक गरीब परिवार से है जो अपने परिवार को पालने के लिए चंडीगढ़ में मजदूरी का काम करता है इस घटना की जानकारी आसिफ को चंडीगढ़ में फोन के माध्यम से दी गई जब उस बच्ची के पिता चंडीगढ़ से आए तब उसका कफन दफन किया गया परिवार में इस घटना से मातम छाया हुआ है