सैफनी/रामपुर(जदीद न्यूज़):-मुरादाबाद स्थित भगवती नर्सिंग होम में भर्ती ग्राम असदपुर, ज़िला मुरादाबाद निवासी राबिया बेगम को प्रेग्नेंसी ऑपरेशन के बाद ओ पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी की मगर किसी भी परिजन का ब्लड ग्रुप मैच ना हो पाने के बाद परिजनों ने समाजसेवी हकीम बादशाह खान द्वारा संचालित निशुल्क रक्तदान ग्रुप ब्लड डोनेट फॉर ह्युमैनिटी से संपर्क किया मामले को देख कर इंसानियत का परिचय देते हुए सैफनी निवासी ग्रुप मेंबर मुफ़ीद वारसी ने तुरंत मुरादाबाद स्थित सिद्ध ब्लड बैंक में जाकर मरीज़ के लिए रक्तदान किया, रक्तदान कर मदद करने पर महिला के परिजनों ने शुक्रिया अदा किया..
ग्रुप संचालक समाजसेवी हकीम बादशाह खान ने बताया कि हमारा ग्रुप बगैर किसी धार्मिक भेदभाव के जरूरतमंद व्यक्तियों को लगातार रक्तदान कर रहा है हमारे ग्रुप का मकसद सफल हो रहा है युवा रक्तदान के प्रति जागरूक होकर रक्तदान हेतु लगातार हमारे ग्रुप से जुड़ रहे हैं, हमारी ये सेवा हर धर्म व हर जाति के व्यक्ति के लिए पूर्णतः निशुल्क है !