न0 पं0 ने लगभग 35 पुरानी नाले पर बनी अवैध बिल्डिंग को कोर्ट के आदेश पर किया ज़मीदोज़
नगर पंचायत शाहाबाद ने नगर शाहबाद में ढकिया चौराहे पर नाले पर बनी खूबसूरत बिल्डिंग को बीते दिन बुधवार को 4 जेसीबी द्वारा दर्जनों में मजदूरों के साथ ध्वस्त कर दिया जिसको गिराने में सुबह से रात तक का समय लगा l
बताया जाता है कि यह बिल्डिंग शाहाबाद के हाजी सलीम कुरैशी की थी जो कि उनकी सरकारी पट्टे पर बनी थी पट्टा निरस्त होने पर कोर्ट का पुराना आदेश आने पर नगर पंचायत ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए नाले पर बनी बिल्डिंग को अवैध घोषित करते हुए नोटिस देकर पूरी बिल्डिंग को खाली करने का आदेश दिया व एक दिन पहले प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने पुलिस बल के साथ माइक से ऐलान किया कि इस बिल्डिंग में जो भी किराएदार आदि रहते हैं इस बिल्डिंग को तुरंत खाली कर दें और यह बिल्डिंग बुधवार यानी नव वर्ष 1 जनवरी 2025 को सुबह ध्वस्त कर दी जाएगी l
नगर पंचायत द्वारा दिए गए निश्चित समय पर जेसीबी व नगर पंचायत कर्मियों को बुलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने में देरी नहीं की और निश्चित समय पर बिल्डिंग को ध्वस्त का कार्य शुरू कर दिया और उस दौरान नगर पंचायत अधिकारी के साथ शाहाबाद प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत व कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार के साथ शाहाबाद का समस्त पुलिस बल व आसपास का पुलिस बल भी मौजूद रहा इस बिल्डिंग को नगर पंचायत द्वारा ध्वस्त करने में रात्रि का काफी समय लगा सुबह से शाम तक चौराहे पर देखने वालों का मेला लगा रहा और पूरे दिन ट्रैफिक की जाम जैसी स्थिति बनी रही यह बिल्डिंग चौराहे पर सबसे खूबसूरत एवं ऊंची बिल्डिंग थी l