शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र शाहबाद के ग्राम लश्कर गंज में लॉक डाउन के दौरान  मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन ग्राम लश्कर गंज में एक युवक की गला  रेत कर हत्या कर दी गई यह आरोप मृतक के मामा का है जिसका नाम गोविंद पुत्र तोताराम निवासी मेन गोटिया थाना सिरौली जिला बरेली बताया जाता है मृतक अपनी ननिहाल ग्राम लश्कर गंज में बचपन से ही रह रहा था और बेलदारी का कार्य करता था

पंद्रह हजार रुपए के विवाद को लेकर साथी की हत्या का आरोप
मृतक गोविंद का फ़ाइल फोटो

उसके साथी राम और ऋषि उसी गांव के निवासी थे जो अक्सर तीनों एक साथ काम किया करते थे मृतक के मामा का आरोप है की काफी दिनों से यह इन दोनों के साथ बेलदारी का कार्य करता था मृतक गोविंद के  15000 रुपए इनके ऊपर मजदूरी के रूप में बने कई बार रुपयों को लेकर तकादा किया लेकिन रुपए नहीं दिए और कई बार तू तू मैं मैं हो गई मृतक के मामा सोमपाल पुत्र खेमकरण का कहना है कि बीते रविवार की शाम वह अपने खेतों पर गया था वहीं पर एक सरकारी ट्यूबवेल पर पहले से ही गोविंद और रामू मौजूद थे काफी रात होने पर गोविंद घर नहीं पहुंचा काफी तलाशने पर गोविंद का कोई पता नहीं लगा, दिन निकलते ही गोविंद के ननिहाल वाले अपने भांजे गोविंद की तलाश शुरू कर दी काफी तलाश करने के बाद उसी जगह सरकारी ट्यूबवेल पर शव का शक दिखाई दिया शक होने पर ढूंढने वाले परिजन उसके पास पहुंचे शिनाख्त करने पर गोविंद का शव निकला यह देख कर परिजनों के होश उड़ गए और यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई और लोगों का वहां पर जमा होना शुरू हो गया घटना की जानकारी परिजनों ने कोतवाली शाहबाद को दी कोतवाली शाहबाद से कोतवाल नरेंद्र त्यागी आनन-फानन में पुलिस बल के साथ मौके पर तुरंत पहुंच गए और वहां पहुंचकर परिजनों को शांत कर शव को अपने कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया मृतक के मामा सोमपाल पुत्र खेमकरण की ओर से दो लोग रामू व ऋषि पुत्र गण मोहन लाल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज शाहबाद कोतवाली में कर ली गई है यह सूचना क्षेत्र अधिकारी धर्म सिंह मार्शल बी कोतवाली शाहबाद मौके पर कर मामले को संज्ञान में लिया और परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर क्षेत्राधिकारी के साथ कोतवाल नरेंद्र त्यागी एस एस आई रईस अहमद एस आई इंद्रेश कुमार आदि पुलिस बल मौजूद रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here