पति और 06 माह के बच्चे के बाप की तलाश में असम से रामपुर पहुँची महिला।
पति निकला पहले से शादीशुदा दो बच्चों का बाप,फेसबुक पर परवान चढ़ा था प्यार।
महिलाओं और बच्चों की जिंदिगी ख़राब न होने को लेकर टीम काउंसलिंग कर समझौता कराने में जुटी।
रामपुर(मुजाहिद खाँ):फेसबुक के माध्यम से परवान चढ़े प्यार की पीड़ित महिला दो दिन पहले बच्चे के पिता और पति की तलाश में असम से रामपुर पहुँची।जहां 112 से सम्पर्क किया जहाँ से महिला को महिला थाने भेजा गया और वहाँ से 06 माह के बच्चे को लेकर जिला अस्पताल में स्थित महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर पहुंची यहां बच्चे की तबीयत खराब होने पर बच्चे का उपचार कराया गया और महिला को खाने पीने की सुविधा उपलब्ध कराई गई।वहीं महिला से पूछताछ की गई तो उसने बताया प्रेमप्रसंग में पीड़ित है और पिता को ढूंढने के लिए असम से रामपुर आई है जिस पर वन स्टॉप सेंटर पर मौजूद टीम ने डीपीओ और उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया।महिला को इंसाफ दिलाने के लिए थाना अजीम नगर पुलिस को साथ लेकर व्यक्ति की तलाश की गई लड़का घर पर पाया गया जिसको साथ में लाकर वन स्टॉप सेंटर पर काउंसलिंग कर समझौते का प्रयास किया जा रहा है।
थाना अजीमनगर क्षेत्र के गांव टांडा डोकंपुरी का रहने वाला तकमील अहमद चंडीगढ़ में हेयर कटिंग सलून पर नाई का काम करता था इसी दौरान फेसबुक के माध्यम से उसकी असम की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग हो गया और प्यार इतना परवान चढ़ा कि असम की रहने वाली युवती भी चंडीगढ़ पहुंच गई और लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे और महिला प्रैग्नेंट भी हो गयी इसी दौरान कोविड -19 महामारी और लॉक डाउन के चलते युवक वापस आने का भरोसा देकर अपने घर रामपुर आ गया काफी लंबा इंतजार करने के बाद युवती भी असम अपने गांव चली गई लेकिन युवक से कोई संपर्क नहीं हुआ।वहीं महिला को प्रसव हुआ और उसने बच्चे को जन्म दिया वही महिला बच्चे के पिता और प्रेमी से संपर्क साधने का प्रयास करती रही इस तरह 6 महीने गुजारने के बाद महिला 6 माह के बच्चे को लेकर रामपुर पहुंची और रामपुर स्टेशन पहुंचने के बाद उसने 112 नंबर पर डायल कर मदद करने की गुहार लगाई जिस पर 112 ने 181 महिला हेल्पलाइन पर संपर्क कर महिला और उसके बच्चे को जिला अस्पताल में महिला कल्याण विभाग द्वारा बनाए गए महिला शक्ति केंद्र,वन स्टॉप सेंटर पर पहुंचाया जहां बच्चे की हालत खराब देख बच्चे का उपचार कराया गया और महिला की भी देखभाल की गई वही महिला ने रामपुर के युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के साथ शादी का झांसा देने का बताया।जिस पर वन स्टॉप सेंटर पर मौजूद टीम ने कई माध्यमों से संपर्क कर मामला थाना अजीम नगर क्षेत्र के टांडा डोकंपुरी का पाया।जिस पर टीम ने थाना अजीम नगर पुलिस से संपर्क कर व्यक्ति की तलाश में उसके गांव पहुंची जहां उसके घर पर पूछताछ करने पर नहीं होना बताया गया लेकिन पुलिस की तलाश में वह घर में छुपा ही पाया गया जिसको लेकर टीम पुलिस के साथ वन स्टॉप सेंटर पहुंची और वन स्टॉप सेंटर मैनेजर चांद बी और साइको काउंसलर चारु चौधरी ने काउंसलिंग कर दोनों को समझाया और एक दूसरे को अपनाकर रिश्ते बनाए रखने को कहा वही टीम का कहना है कि इसकी दूसरी पत्नी पहली पत्नी जिससे दो बच्चे हैं और अभी भी 8 माह की प्रेग्नेंट है वो राज़ी नहीं है उसको भी यहां बुला कर काउंसलिंग की जाएगी ताकि इन दोनों महिलाओं और बच्चों की जिंदगी खराब न हो।बेहतर है कि इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज न हो और आपसी समझौता हो जाए वही महिला और उसका पति भी साथ रहने को राजी हैं।
वही जिला प्रोबेशन अधिकारी पल्लवी सिंह ने बताया कि लव अफेयर की शुरुआत चंडीगढ़ में हुई थी जहां सोशल मीडिया के माध्यम से बात और मुलाकात हुई और लड़की को असम से चंडीगढ़ बुला लिया और लिव इन रिलेशनशिप शुरू हुआ और लड़की प्रैग्नेंट हो गयी लड़का शादी का झांसा देता रहा और रामपुर आ गया।लड़की असम चली गयी और बच्चे की डिलवरी भी हो गई।पूछताछ में लड़की को पता चला वो पहले से विवाहित है तो वो ढूंढते ढूंढते रामपुर स्टेशन पहुंची जहां से महिला थाने पहुंची वहां से बुधवार की रात वन स्टॉप सेंटर पर आई और जो बच्चा था वो काफी बीमार था उसका इलाज कराया गया और सुबह थाना अजीमनगर पुलिस को साथ लेकर लड़के घर से उसको और परिजनों को वन स्टॉप सेंटर लाया गया और बात कराकर समझौता कराया जा रहा है लड़की चाहती है पहली पत्नी के साथ इसे भी पत्नी का दर्जा दिया जाए और साथ में रखा जाए।लेकिन समस्या यह आ रही है कि पहली पत्नी समझौते के लिए तैयार नहीं है जिस पर वन स्टॉप सेंटर की टीम काउंसलिंग के माध्यम से सुलह में लगी है ताकि परिवार भी बचा रहे और जितनी जिंदिगीयां जुड़ी हैं उनके लिए भी सुलझ जाए।और यह दोनों एक ही समुदाय से जुड़े हैं इस तरह की कोई बात भी नहीं है।