जहां लखनऊ में सीएम के जाने के बाद गरीबों को दिये गये कम्बल वापस लेने की खबरें आरही हैं वहीं पत्रकार बन्धुओं मे से शुक्रवार की रात लगभग 11:00 बजे जहां तापमान 8 डिग्री था, तब रामपुर क्षेत्र के शाहबाद में दो पत्रकार साथियों ने ऐसे लोगों की जो मानसिक रूप से संतुलन खोचुके हैं, जिनको अपने जीवन के बारे में यह नहीं पता कि उनके जीवन का महत्व क्या है खाना क्या है पीना क्या है कहां बैठना है कहां सोना है|

ऐसे लोगों के लिए दोनों पत्रकार साथियों ने एक मुहिम चलाई जिसमें उन लोगों को देखा गया तो सबसे पहले एसडीएम कॉलोनी बीएसएनएल के दफ्तर से सहारा इंडिया परिवार कार्यालय शाहबाद तिराहे से होते हुए बेल वाली जारत की तरफ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां देखा तो वहां कोई असहाय व्यक्ति नहीं मिला.

उसके बाद पत्रकारों की टीम अर्बन बैंक के ठीक सामने एक जगह आग जल रही थी |जहां पर एक एक ऐसा मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति आग के बिल्कुल गोल घेरा बना कर सो रहा था।उसके ऊपर हल्का सा चादर था उस व्यक्ति को पहुंचकर कंबल उड़ाया गया और उसके बाद एक महिला जो कि दिमागी रूप से संतुलन खो देने वाली उसके पास जा पहुंचे तो उसने भारी लिहाफ लेने के लिए मना कर दिया और उसने अपने मन से खुद गर्म कम्बल माँगा उसे पाकर उसका चेहरा खुशी से खिल उठा. उसके बाद जो रात्रि में होमगार्ड की मुख्य चौराहों पर गश्त के लिए ड्यूटी होती है उन लोगों से जब इस मामले में वार्ता हुई तो , उन्होंने बताया कि ऐसा एक व्यक्ति और है तो उसके पास सब लोग पहुंचे तो वह व्यक्ति एक दुकान के तखत पर बैठा था | फिर उसको गरम लिहाफ उड़ाया| इस तरीके से पूरे नगर ईदगाह से आगे तक जयतोली रोड और पेट्रोल पंप पर मेन बाजार में होते हुए रामलीला ग्राउंड आदि सभी जगह को देखा और कुछ लोग जो रात में गश्त लगा रहे थे उन्हें अपना नंबर देते हुए आग्रह किया कि यदि आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है ,जो रात्रि में मुसाफिर लेट हो जाता है , या फिर ऐसा कोई व्यक्ति जिसके बच्चे तो है परिवार तो है परंतु देखरेख करने वाला कोई नहीं है, उसके लिए कंबल वितरण की सुविधा हम लोगों की तरफ से रहेगी। उसके बाद लख्खी बाग स्थित बाबा के शिव मंदिर से घूमते हुये और देखते हुये अपनी यात्रा को समाप्त किया। इस दौरान विधान केसरी तहसील प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता , विधान केसरी पत्रकार आकाश शंकर , हर्षित माली एवं ओमवीर यादव मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here