पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन का हुआ विस्तार, सैफनी से ग़ुलशाद अली बने नगर अध्यक्ष
शाहाबाद ( रामपुर)वरिष्ठ संवाददाता इरफान खान के आवास पर शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए सैफनी इकाई को भी जोड़ा गया। बैठक में शाहबाद व सैफनी के समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी पत्रकार बंधुओ ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और संगठन का विस्तार करते हुए सैफनी इकाई से ग़ुलशाद अली को सर्वसम्मति से नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस दौरान नईम आजाद को महासचिव, रामसेवक रस्तोगी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।संगठन की ओर से गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने पर सभी ने अपनी रणनीति तैयार की और लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए संगठन द्वारा अभियान चलाए जाने पर भी सभी सदस्यों की सहमति बनी समय-समय पर संगठन के विस्तार व अन्य रणनीतियों को लेकर मासिक बैठक का आयोजन भी किया जाएगा।
संगठन विस्तार की बैठक में शाहबाद पत्रकार एसोसिएशन रजिस्टर्ड के संरक्षक सखावत अली, संस्थापक अंकित गुप्ता, अध्यक्ष आफताब बेग, महासचिव सिफत मियां,वरिष्ठ उपाध्यक्ष एहसान खान, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल जोशी, सदस्य सुमित कश्यप, सैफनी इकाई से इरफान खान, सिंहराज सागर, पंकज जोशी,महफूज वारसी,अरविंद मौर्य आदि पत्रकार उपस्थित रहे।