रामपुर (जदीद न्यूज) l जिले में एफपीओ को प्रोत्साहित करने तथा कृषि क्षेत्र में उन्नत तकनीक एवं पुर्वानुमान के अनुसार फसलों के उत्पादन,उन्नत बीजों का प्रयोग एवं बेहतर बाजार तक पहॅुच सहित विभिन्न बिन्दुओं पर कलेक्ट्रेट सभागार में पदम श्री अवार्ड से सम्मानित भारत भूषण त्यागी ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने बोर्ड पर बेहद सरल तरीके से प्राकृतिक परिवेश में खेती करने तथा रासायनिक उर्वरकों का उपयोग किए बिना ही अधिकतम फसल लाभ प्राप्त करने के लिए विभिन्न तरीके समझाए तथा कहा कि खेती बेहद सुन्दर विधा है जिसमें धरती,पशु-पक्षी,पेड़-पौधे और मानव के बीच पूरकता का सम्बन्ध होना बेहद जरूरी है परन्तु वर्तमान में मिट्टी की उर्वरा क्षमता का बिना आकलन किए ही अनियमित तरीके से रसायनिक खाद और विभिन्न प्रकार की कीटनाशक दवाओं के उपयोग से पूरकता के सम्बन्ध में समस्या उत्पन्न हो रही है।उन्होंने कहा कि जमीन की अम्लीयता और क्षारीयता की प्रकृति के अनुसार ही खेतों में बीज बोए जाए तो निश्चित ही खेती किसान के लिए अत्यन्त लाभदायक सिद्ध होगी।

उन्होंने जनपद में जिलाधिकारी द्वारा एफपीओ को प्रोत्साहित करने एवं कृषि तकनीक में सुधार के लिए किसानों को जागरूक बनाने की दिशा में प्रारम्भ किए गए इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने तथा किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जनपद में जिलाधिकारी के प्रयास अत्यन्त सराहनीय है।

कहा कि किसानों को बेहतर उपज के साथ ही अधिकतम मूल्य प्रदान करने वाली बाजार तक पहॅुच होना भी बेहद जरूरी है तभी किसानों को उनकी उपज का बेहतर आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकेगा।जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत भूषण त्यागी का मार्गदर्शन जनपद में गठित एफपीओ के सदस्यों एवं किसानों के लिए अत्यन्त प्रेरणादायी होगा।

किसान एक ढ़ाॅचे के आधार पर कार्य करें जिसमें पूरी कृषि प्रक्रिया पूर्व निर्धारित प्लानिंग पर आधारित हो।उत्पादन ही नहीं बल्कि खेती से लेकर उत्पाद को बाजार तक पहॅुचाने और बेहतर बिक्री के साथ ही समावेशी कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक स्तर से प्रयास किए जा रहे है।कृषि क्षेत्र को भी रोजगार के साधन के रूप में देखा जा सकता है और यह तभी सम्भव है जब तकनीक का बेहतर उपयोग हो और उससे लोगों को अधिकतम आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके।
प्रशासनिक स्तर से कृषि से जुड़ी विभिन्न तकनीकों की जानकारी किसानों तक पहॅुचाने तथा उनकी विभिन्न बाजारों तक पहॅुच सुुनिश्चित कराने के लिए एक पोर्टल विकसित किया जा रहा है जिसपर किसान कृषि तकनीकों से जुड़ी विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।
कृषि विभाग,उद्यान विभाग,उद्योग विभाग,बैंक आदि विभागों को उन्होंने संयुक्त रूप से जनपद में कृषि क्षेत्रों में उन्नत तकनीक के प्रोत्साहन तथा एफपीओ को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त रूप से कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज,उप निदेशक कृषि नरेन्द्र पाल,उपायुक्त उद्योग सुशील कुमार शर्मा,जिला कृषि अधिकारी चन्द्रगुप्त सागर के साथ ही विभिन्न एफपीओ के सदस्य भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here