पराल भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से विवाहित की मौत कई घायल
शाहाबाद (रामपुर) देर शाम मंगलवार को शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम नवाबपुरा में एक ट्रैक्टर ट्रॉली जंगल से घर के लिए पराल ले जा रही थी जिसमें चार-पांच लोग सवार होकर पराली जंगल से घर की ओर ला रहे थे गांव के एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसमें सामने से आ रही एक महिला कौशल्या पत्नी धर्मेंद्र उम्र 32 साल तकरार गई और मौके पर मौत हो गई और ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार सुरजीत ,राहुल, बॉबी धर्मेंद्र व अमित घायल हो गए l
जिसमें बॉबी पुत्र स्वर्गीय राकेश वर्ष 19 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको शाहबाद के सी एच सी में प्रथम उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया l
उधर मृतक कौशल्या को पुलिस ने पंचनामभर पीएम के लिए भेज दिया कौशल्या के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है और पूरा गांव में हलचल मची हुई है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को काबू में लिया और समाचार लिखे जाने तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई l