पहले से ज़्यादा लाभ कमाने पर किसान ने जिलाधिकारी को फूल देकर किया धन्यवाद।

जिलाधिकारी के प्रेरित करने पर किसान ने सरकारी क्रय केंद्र पर बेचा अपना गेंहू।

बिक्री के दौरान केंद्रों पर किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम नंबर 0595-2329575 पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत।

रामपुर(मुजाहिद ख़ान): तहसील शाहबाद के ग्राम किरा में रहने वाले किसान ने सरकारी गेंहू क्रय केंद्र पर अपना गेंहू बेचकर ज़्यादा लाभ कमाने पर जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें पुष्प देते हुए धन्यवाद कहा।
ज्ञात रहे कि 07 अप्रैल को जिलाधिकारी तहसील शाहबाद क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को लेकर विकासखंड,मंडी समिति में व्यवस्थाएं एवं अन्य तैयारियों का जायजा लेने के लिए निरीक्षण कर रहे थे।निरीक्षण के बाद रामपुर वापसी के दौरान डीएम अचानक ग्राम किरा में रहने वाले एक किसान के खेत में पहुंचे थे और बातचीत के दौरान किसान ने जिलाधिकारी को बताया था कि वह अपना अनाज सरकारी क्रय केंद्रों पर न बेच कर बाजारों में बेच रहे हैं जिस पर जिलाधिकारी ने किसान को प्रेरित करते हुए कहा कि वह इस बार सरकारी क्रय केंद्र पर ही अपने गेहूं बेंचे।
जिस पर किसान ने डीएम की बात मानते हुए अपना गेहूं क्रय केंद्र पर बेचा और किसान को पहले से ज़्यादा फायदा हुआ।जिस पर किसान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें धन्यवाद दिया। किसान ने कहा सरकार द्वारा क्रय केंद्रों के माध्यम से की जा रही गेहूं खरीद से उन्हें बेहतर आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ है।इससे पहले वे बाजारों में अपने गेहूं बेचा करते थे पर जब जिलाधिकारी ने उन्हें सरकारी क्रय केंद्रों पर अपना गेहूं बेचने के लिए प्रेरित किया तो ऐसा करने से पहले से ज़्यादा फायदा हुआ।कहा कि वे अन्य किसानों को भी सरकारी केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि किसान भाइयों को उनकी लागत के अनुसार बेहतर आर्थिक लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में गेहूं क्रय की कार्यवाही की जा रही है क्रय व्यवस्था को पारदर्शी तरीके से लागू कराने के लिए नियमित रूप से अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा रहा है कि क्रय केंद्रों पर किसानों को अपने गेहूं बेचने के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न आने पाए तथा शासन की मंशा के अनुरूप उन्हें निर्धारित समय अवधि के भीतर ही भुगतान हो जाए।कहा कि किसानों को यदि अपने गेहूं की बिक्री के दौरान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वे जिला स्तर पर संचालित कंट्रोल रूम नंबर 0595-2329575 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here