नई दिल्ली (जदीद न्यूज): नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक जीत के बाद लगातार दूसरी बार प्रधानमन्त्री की शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मां ने अहमदाबाद से टीवी पर शपथ ग्रहण समारोह का प्रसारण देखा. पीएम मोदी के शपथ लेते ही वो भावुक हो गईं और तालियों के साथ अपनी खुशी जाहिर की. आपको बता दें कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 8000 मेहमानों को न्योता दिया गया था. राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ-साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी ने भी शपथ ली.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने से पहले अपनी मंत्रिपरिषद को व्यवस्थित रूप देने के लिए अमित शाह के साथ कई दौर की वार्ता की. पीएम मोदी के कैबिनेट में इस बार अनुभव के साथ ही युवा शक्ति पर भी जोर दिया गया है. पीएम मोदी और अमित शाह की बैठक के बाद संभावित मंत्रियों को फोन करके पीएम मोदी से मिलने के लिए बुलाया गया था.