पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ शाहाबाद में किया फ्लेग मार्च
शाहबाद (रामपुर) पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने देर शाम रामपुर चौराहे से प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत व पुलिस बल के साथ रामपुर चौराहे से फ्लैग मार्च शुरू किया चंदौसी चौराहा से बिलारी चौराहे से होते हुए मैन मार्केट के रास्ते कोतवाली पर फ्लैग मार्च का समापन किया l
फ्लैग मार्च के बाद में थाना शाहबाद का निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय पर बने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, फ्लाई शीट आदि एवं उनके रख रखाव, साफ-सफाई, उनमें अंकित की जाने वाली प्रविष्टयों व थाना परिसर में बने कम्प्यूटर कक्ष, आगन्तुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, हवालात आदि को चैक किया गया ।