रामपुर l (जदीद न्यूज़ ) एडीजी बरेली जोन बरेली अविनाश चंद्र देर शाम रामपुर रामपुर पहुंचे सीधे पुलिस लाइन पहुंचकर महिला कल्याण केंद्र इसके अलावा राजपत्रित पुलिस अतिथि ग्रह एनजीओ का भी उद्घाटन किया।

इसके अलावा एडीजी जोन ने शहर के बाजारों का पैदल मार्च किया वहीं व्यापारियों और आम जनता से बातकर सुरक्षा को लेकर संदेश भी दिया।

कहा कि पुलिस और पब्लिक एक है यानी आप और हम एक हैं आप सादी वर्दी में पुलिस हैं और हम खाकी वर्दी में आम नागरिक हैं।हमारा आपका उद्देश्य भी है एक है कि समाज में अपराध न हो और नियंत्रण में रहे और अगर अपराध हो तो उसका फौरन अनावरण हो और सामान के साथ मुजरिम भी पकड़ा जाए।

और शहर में आपसी भाईचारा और आपसी सौहार्द बना रहे ।इसके अलावा आम जनता की शिकायतों का भी फौरन और जल्द से जल्द निस्तारण हो कहा की आप सभी से भी सहयोग की अपील है कि कोई भी किसी तरह का अपराध करता हो या मुजरिम हो उसके बारे में पुलिस अधिकारियों को अवगत कराएं आपका नाम और आपको पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

इसके अलावा कहा कि कल पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड होगी।इसके अलावा जिले भर के पुलिस अधिकारियों सभी थाना अध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी की और सम्बंधित को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।इस दौरान एसपी डॉ अजयपाल शर्मा,एएसपी के अलावा सभी पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here