पुलिस प्रशासन की  कड़ी मशक्कत  के बाद  फूल मालाओं से हुआ स्वागत

शाहबाद (रामपुर) होली का पर्व सकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन की कड़ी मेहनत रही । समय-समय पर  बार बार पीस कमेटी की बैठकें करके व लोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क के कारण असामाजिक तत्वों में भय का माहौल रहा। वहीं सनातनियों में सुरक्षा की भावना बढी, जिसके साथ लोगों ने दिल खोलकर गुलाल उड़ाया और एक दूसरे पर रंग लगाकर हंसी खुशी के माहौल में होली का पर्व मनाया। इसी बात से प्रसन्न होकर मोहल्ला बर्बलान के लोगों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत का फूल माला पहनाकर स्वागत किया, वहीं मुन्नालाल बरनवाल ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को पटका भी पहनाया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के साथ-साथ हेड कांस्टेबल दिवाकर सिद्धू, अमित कुमार आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here