पुलिस प्रशासन भाजपा को जिताने के लिए जिला पंचायत सदस्यों का कर रहा उत्पीड़न:हसीब
किसी भी हालत में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पुलिस-प्रशासन की मनमानी नहीं की जाएगी बर्दाश्त:हसीब
जिला पंचायत सदस्य और उनके परिजन भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मिलने हुए दिल्ली रवाना।
रामपुर(मुजाहिद खाँ):जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भाजपा को जिताने के लिए पुलिस-प्रशासन पर जिला पंचायत सदस्यों का उत्पीड़न करने का आरोप लग रहा है।जिसमें रविवार को सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य के नर्सिंग होम पर छापेमारी कर सील किया गया था वहीं सोमवार को भी वार्ड सँख्या 09 की महिला जिला पंचायत सदस्य ने पति को पुलिस पर पकड़कर थाने ले जाने का आरोप लगाया है।
वहीं इन मामलों को लेकर जिला पंचायत सदस्य और उनके परिजन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मिलने दिल्ली रवाना हो गए हैं।आरोप है कि पुलिस और प्रशासन जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को जिताने के लिए उनका उत्पीड़न कर रहा है।
वहीं इस मामले पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष हसीब अहमद ने कहा कि पिछले दिनों राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर जो आशंका जताई थी वह सही साबित हो रही है| पुलिस और प्रशासन भाजपा को जिताने के लिए जिला पंचायत सदस्य और उनके परिजनों का उत्पीड़न कर रही है।पुलिस और प्रशासन ने एक जिला पंचायत सदस्य का नर्सिंग होम सील कर दिया।जबकि महिला सदस्य के पति को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई।आरोप लगाया कि पुलिस गैर भाजपाई जिला पंचायत सदस्यों में खौफ पैदा कर रही है।चेतावनी दी कि किसी भी हालत में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पुलिस-प्रशासन की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिलाध्यक्ष हसीब अहमद ने बताया कि गैर भाजपाई जिला पंचायत सदस्य और उनके परिजन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मिलने दिल्ली रवाना हो गए हैं और टिकैत को सारे मामले से अवगत कराया जाएगा और उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।